Road Accident : केबी रोड के समीप डोर स्टेप डिलेवरी का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें आयी है.
By Dipali Kumari | May 14, 2025 1:07 PM
Road Accident| डुमरी, राकेश सिन्हा : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के केबी रोड के समीप कल मंगलवार की देर शाम हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. केबी रोड के समीप डोर स्टेप डिलेवरी का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति को हल्की चोटें आयी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरीडीह भेज दिया. मृतकों की पहचान खैरागढ़ा निवासी जयलाल महतो और जामताड़ा निवासी असगर अंसारी के रूप में हुई है.
राशन का खाद्यान्न लेकर वापस आ रही थी गाड़ी
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुराना ब्लॉक स्थित जेएसएफसी के गोदाम से डोर स्टेप डिलीवरी के परिवहन अभिकर्ता संजय राम की गाड़ी (जेएच 02 जेड 6662) राशन का खाद्यान्न लेकर वापस आ रही थी. इसी क्रम में केबी रोड के समीप कासमाकूरहा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार वाहन में सवार एक अन्य व्यक्ति घटना के बाद मौके से भाग निकला.
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .