Giridih News :गिरिडीह में सड़क सुरक्षा के निर्देश हवा हवाई, ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में नाबालिग दौड़ा रहे बाइक-टोटो

Giridih News :जिले में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि इस लापरवाही के केंद्र में स्कूली नाबालिग बच्चे हैं. हर सुबह जब स्कूल जाने का समय होता है, तब गिरिडीह शहर की सड़कों पर एक खतरनाक ट्रेंड देखा जा रहा है. इंटर कॉलेज और स्कूलों की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में ऐसे नाबालिग छात्र नजर आते हैं, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए स्कूल जा रहे होते हैं.

By PRADEEP KUMAR | August 1, 2025 9:45 PM
an image

शहर की व्यस्ततम सड़कों पर अक्सर स्टंट करते नजर आते हैं किशोर, बाइक पर तीन-चार सवारी अब आम

जिले में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. सबसे अधिक चिंता का विषय यह है कि इस लापरवाही के केंद्र में स्कूली नाबालिग बच्चे हैं. हर सुबह जब स्कूल जाने का समय होता है, तब गिरिडीह शहर की सड़कों पर एक खतरनाक ट्रेंड देखा जा रहा है. इंटर कॉलेज और स्कूलों की ओर जाने वाली सड़कों पर बड़ी संख्या में ऐसे नाबालिग छात्र नजर आते हैं, जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए स्कूल जा रहे होते हैं. ये बच्चे ट्रैफिक के तमाम नियमों को ताक पर रखकर तेज रफ्तार में बाइक चलाते हैं. यह समस्या केवल स्कूली छात्रों तक सीमित नहीं है. शहर में कई ऐसे नाबालिग भी देखे जा रहे हैं जो स्कूल नहीं जाते, लेकिन दिनभर बाइक और स्कूटी से बेवजह सड़कों पर घूमते हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि अब नाबालिगों द्वारा टोटो जैसे वाहन भी चलाये जा रहे हैं. कई इलाकों में कम उम्र के लड़के टोटो वाहन से सवारी ढोते नजर आते हैं, इन्हें यातायात नियमों की कोई समझ नहीं होती और वे अक्सर वाहन को गलत दिशा में चलाते हैं या अचानक मोड़ लेते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की आशंका और भी बढ़ जाती है. इन बच्चों की खतरनाक ड्राइविंग न केवल खुद उनके लिए बल्कि राहगीरों, साइकिल सवारों, पैदल चलने वालों और अन्य वाहन चालकों के लिए भी बड़ी परेशानी बन चुकी है. कई बार ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में भी ये नाबालिग बेरोकटोक वाहन चलाते नजर आते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि या तो नियमों को लेकर कोई सख्ती नहीं है या फिर जिम्मेदार लोग खुद आंख मूंदे बैठे हुए हैं.

नाबालिगों के कारण होती हैं दुर्घटनाएं

यातायात जागरूकता माह अब महज औपचारिकता

गिरिडीह में सड़क सुरक्षा को लेकर हर वर्ष चलाया जाने वाला यातायात जागरूकता माह अब महज औपचारिकता बनकर रह गया है. जनवरी माह में परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत कई स्कूलों और इंटर कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान चलाया गया था. पुलिस पदाधिकारियों और यातायात कर्मियों ने स्कूल सभागारों में बच्चों और शिक्षकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी, और साथ ही स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिये कि कोई भी नाबालिग छात्र बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक या स्कूटी से स्कूल न आए. लेकिन हकीकत यह है कि उन निर्देशों का पालन न स्कूल प्रशासन कर रहा है, और न ही ट्रैफिक पुलिस व जिला प्रशासन की तरफ से उन निर्देशों को लागू कराने को लेकर कोई गंभीर प्रयास किया गया है. ज़मीनी स्तर पर जागरूकता से ज्यादा लापरवाही दिखाई दे रही है. स्कूल के बाहर रोजाना दर्जनों ऐसे नाबालिग छात्र देखे जा सकते हैं, जो हेलमेट के बिना तेज़ रफ्तार में बाइक चलाते हुए स्कूल पहुंचते हैं. यह स्थिति दर्शाती है कि प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास सिर्फ भाषणों और बैनरों तक ही सीमित हैं. न तो स्कूलों में कोई निगरानी तंत्र विकसित किया गया, न ही स्कूल गेट पर ऐसे छात्रों को रोकने के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था की गयी.

यदि नाबालिग वाहन चलाते पकड़े गये, तो होगी कार्रवाई : डीएसपी

(विष्णु स्वर्णकार, गिरिडीह)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version