Giridih News: ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस पर लगाया गाली गलौज करने का आरोप, विधायक ने सुनीं समस्याएं

Giridih News: देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस कर्मी व रानीडीह गांव के ग्रामीणों तथा महिलाओं के बीच हुए नोकझोंक के मामले की जानकारी मिलने पर विधायक मंजू कुमारी ने गुरुवार को गांव पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों व महिलाओं से बुधवार को पुलिस के साथ हुई घटना की जानकारी दी.

By MAYANK TIWARI | June 6, 2025 2:11 AM
feature

देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के क्रम में पुलिस कर्मी व रानीडीह गांव के ग्रामीणों तथा महिलाओं के बीच हुए नोकझोंक के मामले की जानकारी मिलने पर विधायक मंजू कुमारी ने गुरुवार को गांव पहुंची. इस दौरान ग्रामीणों व महिलाओं से बुधवार को पुलिस के साथ हुई घटना की जानकारी दी. विधायक ने बताया कि पूछताछ में जानकारी मिली कि वारंटी के घर में पुलिस ने वारंट या इश्तेहार नहीं चिपकाया था. पुलिसकर्मी सिविल यूनिफार्म में थे. साथ में महिला पुलिस नहीु रहने की जानकारी मिली है. कहा कि सिविल यूनिफार्म में पहुंचे पुलिस कर्मियों को बताना चाहिये था कि देवरी थाना से आये हैं. आरोपी युवक के विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत है, लेकिन ऐसा ना कर महिला के साथ गाली-गलौज की गयी. कहा कि परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक का गला दबाने का भी प्रयास किया. यह घटना निंदनीय है. एसपी को सभी बातों की जानकारी दी जायेगी. साथ ही जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जायेगी. मौके पर भाजपा के अजय राय, पंकज राम, उमेश राय, बालेश्वर राय, सुरेश शर्मा आदि मौजूद थे.

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा गांव

इधर, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह व वरिष्ठ नेताओं द्वारा गठित शिष्टमंडल गांव पहुंचा. इस दौरान बुधवार को आरोपी युवक की गिरफ्तारी करने के क्रम में पुलिसकर्मी व ग्रामीणों व महिलाओं के बीच हुए नोकझोंक मामले की जांच की गयी. पार्टी देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि गांव की महिलाओं एवं अन्य ने पूछताछ के क्रम में बताया गया कि सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने वहां पहुंचकर एक बकरा की खरीद-बिक्री के संबंध में बात कर रहे थे. इसी क्रम में आरोपी मन्नू कुमार को पकड़ते देखकर महिलाओं व पुलिस में झड़प हुई. रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों को सौंपी जायेगी. दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष धोकल दास, मंजूर अंसारी, रामदेव चौधरी, दिनेश राम, सत्यानंद राय, कपिल देव राय, किशोर राय, प्रदीप राय, अख्तर अंसारी, सोहेल अंसारी, सुरेंद्र सिंह, रोहित पांडेय, पप्पू कुमार राय, कंचन राय, डॉक्टर प्रदीप विश्वास, रेणु देवी, विनोद राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version