Giridih News :बंद पड़े आरओबी का काम शुरू करने की मांग को ले आरवाइए ने निकाला मार्च

Giridih News :सरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी3टी के पास हो रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पिछले दो महीने से बंद है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. काम शुरू कराने की मांग को लेकर रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) ने युवा आक्रोश मार्च निकाला.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 11:23 PM
feature

दो महीने से बंद है काम, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानीसरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी3टी के पास हो रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पिछले दो महीने से बंद है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. काम शुरू कराने की मांग को लेकर रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) ने युवा आक्रोश मार्च निकाला. मार्च हॉस्पिटल मैदान से शुरू होकार हजारीबाग रोड स्टेशन तक पहुंचा. मार्च का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, जिम्मी चौरसिया, सीताराम पासवान, कामेश्वर यादव व अन्य ने किया. मार्च में शामिल लोगों ने सरिया रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद क्यों, रेल मंत्री-सांसद-विधायक जवाब दो, बंद पड़े रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य अविलंब चालू करो नारा लगा रहे थे. मार्च सरिया बाजार का भ्रमण करते हुए स्टेशन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. संदीप जायसवाल ने कहा कि लंबे जन आंदोलनों व संघर्षों के बाद रांची-दुमका को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इंनौस ने आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए ओवरब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन किया. इसमें तत्कालीन भाजपा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय का आवास घेराव और हल्ला बोल कार्यक्रम शामिल था. ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और अन्य राजनीतिक पार्टियों का भी बड़ा योगदान रहा है. लेकिन, इधर दो महीने से संवेदक ने काम बंद कर दिया है. इससे आम जन धूल फांकने को मजबूर हैं. लोग जाम से परेशान हैं. स्थानीय निवासी, राहगीर और विद्यार्थियों का जीवन नारकीय हो गया है.

डायवर्सन पर बने गड्ढे से हो रहे हादसे

संचालन करते हुए इंनौस के राज्य परिषद सदस्य जिम्मी चौरसिया ने कहा कि संवेदक ने बिना बताये काम रोक दिया है. आवाजाही के लिए जो डायवर्सन बनाये गये हैं. यह भी काफी संकीर्ण है. इस पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं, जिससे दुर्घटनाएं आम हो गयी है. समय पर ओवरब्रिज निर्माण होने से लोग आये दिन घंटों जाम में फंसे रहते हैं. सभा को इंनौस जिला कमेटी सदस्य सीताराम पासवान, शुभम मिश्रा, पूरन कुमार महतो, राहुल राज मंडल, कामेश्वर यादव, इमरान नाजिर अन्य ने संबोधित किया. सभा का संचालन प्रखंड सचिव अविनाश सिंह ने किया.

हजारीबाग रोड स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने की मार्च की निंदा

भाजपा ने इंनौस के मार्च की निंदा की. पार्टी के सरिया मंडल अध्यक्ष अजय यादव ने इसे एक राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया. कहा कि सरिया में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति वर्ष 2015-16 में कोडरमा के तत्कालीन सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय के प्रयास से मिली थी. वर्तमान सांसद अन्नपूर्णा देवी व बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के प्रयास से आरओबी निर्माण कार्य हो रहा है. जब-जब क्षेत्र में विकास का काम होता है भाकपा माले बाधक की तरह काम करती है. उसे विकास से कोई लेना-देना नहीं है. राजनीतिक लाभ लेते हुए भाजपा के विकास कार्यों को रोकना उद्देश्य है. माले लोगों को बरगला रही है, जिसे जनता अब समझ चुकी है. भाजपा ऐसे ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगी. रेल ओवर ब्रिज का निर्माण हरहाल में पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version