दो महीने से बंद है काम, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानीसरिया स्थित रेलवे फाटक 20बी3टी के पास हो रहे रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य पिछले दो महीने से बंद है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. काम शुरू कराने की मांग को लेकर रविवार को इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाइए) ने युवा आक्रोश मार्च निकाला. मार्च हॉस्पिटल मैदान से शुरू होकार हजारीबाग रोड स्टेशन तक पहुंचा. मार्च का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष संदीप जायसवाल, जिम्मी चौरसिया, सीताराम पासवान, कामेश्वर यादव व अन्य ने किया. मार्च में शामिल लोगों ने सरिया रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य बंद क्यों, रेल मंत्री-सांसद-विधायक जवाब दो, बंद पड़े रेल ओवरब्रिज निर्माण कार्य अविलंब चालू करो नारा लगा रहे थे. मार्च सरिया बाजार का भ्रमण करते हुए स्टेशन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गयी. संदीप जायसवाल ने कहा कि लंबे जन आंदोलनों व संघर्षों के बाद रांची-दुमका को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इंनौस ने आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए ओवरब्रिज निर्माण के लिए आंदोलन किया. इसमें तत्कालीन भाजपा सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय का आवास घेराव और हल्ला बोल कार्यक्रम शामिल था. ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू करने में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी और अन्य राजनीतिक पार्टियों का भी बड़ा योगदान रहा है. लेकिन, इधर दो महीने से संवेदक ने काम बंद कर दिया है. इससे आम जन धूल फांकने को मजबूर हैं. लोग जाम से परेशान हैं. स्थानीय निवासी, राहगीर और विद्यार्थियों का जीवन नारकीय हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें