Giridih News :सार्वजनिक स्थल पर नहीं होगी कुर्बानी

Giridih News :बकरीद को लेकर सोमवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने पर चर्चा हुई.

By PRADEEP KUMAR | June 2, 2025 11:03 PM
an image

खोरीमहुआ अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

बकरीद को लेकर सोमवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीपीओ अनिमेष रंजन व संचालन एसडीएम राजेंद्र प्रसाद के संचालन ने किया. बैठक में मुख्य रूप से त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, कुर्बानी के दौरान साफ-सफाई और सौहार्द बनाये रखने पर चर्चा हुई. अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा कि सार्वजनिक स्थानों, सड़कों अथवा गलियों में कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी. कुर्बानी केवल चिह्नित स्थानों या निजी परिसरों में ही की जायेगी. एसडीएम ने कहा कि बकरीद का त्योहार भाईचारे का प्रतीक है. हम सभी को मिलकर इसे शांति व अनुशासन के साथ मनाना चाहिए. अफवाहों पर ध्यान ना दें और संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को तत्काल दें. एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा. ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जायेगी. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी, ताकि कोई भ्रामक सूचना फैलने से रोकी जा सके. बताया कि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष टीम गठित की गयी है जो त्योहार के दौरान और बाद में तुरंत सफाई सुनिश्चित करेगी. समिति सदस्यों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे समाज में शांति और भाईचारा बनाये रखने में पूरी मदद करेंगे और लोगों को दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर डीसीएलआर सुनील कुमार प्रजापति, धनवार प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, अरविंद साव, पवन साव, बीस सूत्री अध्यक्ष सफीक अंसारी, धनवार बीडीओ देवेंद्र कुमार, विनय शर्मा आदि थे.

अहिल्यापुर थाना में शांति समिति की बैठक

बकरीद को लेकर सोमवार को अहिल्यापुर थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी ने सरकारी गाइडलाइन की जानकारी दी और सभी को आपसी एकता व भाईचारा के साथ त्योहार बनाने की अपील की. कहा कि लोग अफवाह से बचें और किसी भी घटना पर पुलिस प्रशासन को सूचना दें. मौके पर पुअनि साजिद खां, मुखिया मो इस्माइल, मो अलाउद्दीन, पंसस शंकर प्रसाद सिंह, समाजसेवी कृष्ण नंदन अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, भाजपा के प्रो प्रवीण चौधरी, प्रो अरुण हाजरा, सुरेंद्र लोहानी, सत्यनारायण यादव, झामुमो के पिंटू हाजरा समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version