देवरी थाना मोड़ स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसमें अंडर 15 बालक वर्ग में उमवि सालबहियार ने पहला स्थान प्राप्त किया. सालबहियार की टीम ने फाइनल में जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो को हरा दिया. अंडर 17 बालक वर्ग में जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया. उस टीम ने फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरोकुरहा की टीम को हरा दिया. अंडर 17 बालिका वर्ग में उमवि सालबहियार ने पहला स्थान प्राप्त किया. फाइनल में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ने देवरी को हराया. प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर 12 बालक वर्ग में मध्य विद्यालय घोरंजी ने पहला स्थान प्राप्त किया. उस टीम ने फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय घोसे को हरा दिया. अंडर 12 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय साल बहियार विजेता बनी. इस प्रतियोगिता के निर्णायक खेल शिक्षक सुशील कुमार थे. इधर बीपीओ प्रकाश राम, लेखापाल कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, संकुल साघन सेवी कैलाश राय, सहायक अध्यापक संघ के सुखदेव हाजरा, शिक्षक पवन कुमार यादव, साकेत कुमार दास, उमेश कुमार, शंकर कुमार, अजय कुमार, निर्मला टुडू, ज्योति गिर्धा, रेजीना टुडू ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें