हूल दिवस के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के कुंडलवादह पंचायत अंतर्गत कोरबंधा चौक पर संताल जुवान गांवता के बैनर तले युवाओं ने हूल दिवस मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने संताल हूल के नायक सिदो कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद यहां तीरंदाजी, कुर्सी रेस, बिस्किट रेस, पतल निर्माण आदि प्रतियोगिता आयोजित की गयी. कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य हेंगामुनि मुर्मू, परगनैत रमेश मुर्मू, महालाल हेंंब्रम, प्रदीप मुर्मू, सुखदेव किस्कू, समाजसेवी शिवाजी मुर्मू, शिक्षक सह समाजसेवी बिनोद बिहारी हेंंब्रम, मोसो मुर्मू, मांझी बाबा कोरबंधा देवीलाल बास्के, मांझी बाबा चरक पत्थला भोला हांसदा, सिदो कान्हू संताल जुवान गांवता के अध्यक्ष मंगल सोरेन, सचिव विनोद हांसदा, उपाध्यक्ष टेकलाल मुर्मू आदि ने संबोधित किया. मंच का संचालन कमल बास्के और दिलीप बास्के ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संताल जुवान गांवता के संतोष बास्के, रोहित टुडू, किशोर बास्के, पप्पू बास्के, मेनका टुडू, विश्वनाथ बास्के, सुनील बास्के, रामलाल मरांडी आदि का सराहनीय योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें