नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद ने कहा कि बच्चों में नाट्य प्रतिभा उभारने के लिए बाल रंगमंच का गठन कला संगम को करना चाहिए, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया. इसमें राजेश सिन्हा, नीतीश आनंद, इंद्रजीत मिश्रा व रवीश आनंद को शामिल किया गया. मार्गदर्शन सचिव सतीश कुन्दन करेंगे. जुलाई माह में सावन महोत्सव के तहत सुगम संगीत कार्यक्रम अधिवक्ता संघ भवन में करने का निर्णय लिया गया. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से स्व. नन्द किशोर प्रसाद की स्मृति में सारेगामा गीत प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसका ऑडिशन सात सितम्बर को तथा प्रतियोगिता 13-14 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया. संरक्षक राजेन्द्र बगडिया ने कहा संगठन को राष्ट्रव्यापी पहचान बरकरार रखने के लिए नाटक टीम को काला हीरा धनबाद, आगरा तथा आजमगढ़ जाने में टीम को हर संभव सहायता दी जायेगी. संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा तथा डॉ विकास लाल ने कहा कि कला संगम एक बड़ी संस्था है. हमारे कार्यक्रम पारदर्शी तरीके से होता है. हम संस्कृति की रक्षा के लिए हर कदम उठाते हैं. मौके पर संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, नयनदीप सिन्हा, अनिल चंद्रवंशी को आजीवन सदस्यता के लिए सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें