Giridih News: सितंबर में होगा नंदकिशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता

Giridih News: कला संगम की एक बैठक ईश्वर स्मृति भवन में कार्यकारी अध्यक्ष पंकज कुमार ताह की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिव सतीश कुन्दन ने किया. सबसे पहले हूल दिवस पर सिदो कान्हू, फूलो झानो के संघर्ष को याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. कोषाध्यक्ष बिनय बक्शी की ओर से गत वर्ष के आय-व्यय प्रस्तुत किया गया. संस्था का पंजीकरण सोसाइटी एक्ट के तहत कराने का निर्णय लिया गया. सचिव को इसके लिए अधिकृत किया गया.

By MAYANK TIWARI | July 2, 2025 12:17 AM
feature

नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद ने कहा कि बच्चों में नाट्य प्रतिभा उभारने के लिए बाल रंगमंच का गठन कला संगम को करना चाहिए, जिसे सर्वसम्मति से पारित करते हुए चार सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया. इसमें राजेश सिन्हा, नीतीश आनंद, इंद्रजीत मिश्रा व रवीश आनंद को शामिल किया गया. मार्गदर्शन सचिव सतीश कुन्दन करेंगे. जुलाई माह में सावन महोत्सव के तहत सुगम संगीत कार्यक्रम अधिवक्ता संघ भवन में करने का निर्णय लिया गया. संरक्षक अजय कुमार सिन्हा के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से स्व. नन्द किशोर प्रसाद की स्मृति में सारेगामा गीत प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसका ऑडिशन सात सितम्बर को तथा प्रतियोगिता 13-14 सितंबर को कराने का निर्णय लिया गया. संरक्षक राजेन्द्र बगडिया ने कहा संगठन को राष्ट्रव्यापी पहचान बरकरार रखने के लिए नाटक टीम को काला हीरा धनबाद, आगरा तथा आजमगढ़ जाने में टीम को हर संभव सहायता दी जायेगी. संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा तथा डॉ विकास लाल ने कहा कि कला संगम एक बड़ी संस्था है. हमारे कार्यक्रम पारदर्शी तरीके से होता है. हम संस्कृति की रक्षा के लिए हर कदम उठाते हैं. मौके पर संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, नयनदीप सिन्हा, अनिल चंद्रवंशी को आजीवन सदस्यता के लिए सम्मानित किया गया.

बाल कलाकार रंगमंच का होगा गठन

कला संगम रंगमंच के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए आठ से 17 वर्ष के बच्चों का एक बाल कलाकार रंगमंच का गठन करेगा. बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए कार्यशाला आयोजित किया जायेगा. कार्यशाला का निर्देशन संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निर्देशक अजय मलकानी होंगे. प्रशिक्षक निर्देशक वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा, मो निजाम, शिवलाल सागर तथा दिल्ली से सुनील चौहान होंगे. कार्यशाला में नाटक के अभिनय, निर्देशन, क्राफ्टिंग, लाइटिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा. महाभारत पर आधारित कथानक एवं शंकर शेष द्वारा रचित प्रसिद्ध नाटक ””कोमल गांधार”” का मुहूर्त किया जायेगा. पंकज ताह ने कहा इस वर्ष कला संगम के अखिल भारतीय नाटक नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन का सिलवर जुब्ली जयंती वर्ष है. इसकी व्यापक तैयारी करनी है. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version