Home झारखण्ड गिरिडीह Giridih News :सरिया को 17 की जगह मिल रही नौ मेगावाट बिजली

Giridih News :सरिया को 17 की जगह मिल रही नौ मेगावाट बिजली

0
Giridih News :सरिया को 17 की जगह मिल रही नौ मेगावाट बिजली

लो वोल्टेज और अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान

सरिया क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग, लो वोल्टेज तथा अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोग परेशान हैं. जयेष्ठ मास की प्रचंड गर्मी तथा बढ़ते तापमान में लोग झुलस रहे हैं. गर्मी व धूप के कारण लोगों घरों में दुबकने पर मजबूर हैं, लेकिन बिजली की ट्रिपिंग से दिक्कती हो रही है. पहले प्रखंड में बिजली की व्यवस्था सुदृढ़ थी. लेकिन, वर्तमान में बिजली की व्यवस्था लचर हो गयी है. अनियमित बिजली आपूर्ति का असर जलापूर्ति पर भी पड़ रहा है. 20-22 घंटे की जगह आठ-नौ घंटे ही बिजली मिल रही है. इस संबंध में एक विभागीय कर्मी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सरिया सब स्टेशन को 17 मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जिसमें इसे मात्र नौ मेगावाट बिजली ही दी जा रही है. इसके कारण पूरे सरिया प्रखंड में बिजली की ट्रिपिंग कर आपूर्ति की जा रही है. गर्मी के कारण जगह-जगह तार टूटकर गिरने की भी शिकायत लगातार मिल रहा है.

तापमान पहुंचा 40 के पार

सरिया का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली का संकट भी बढ़ता जा रहा है. यह समस्या सिर्फ बाजार की नहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी बनी हुई है. छोटी-छोटी गड़बड़ी होने पर घंटो बिजली काट दी जाती है. ट्रिपिंग की समस्या से रोस्टर के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है. लोगों की मानें तो पिछले एक सप्ताह से पूरे क्षेत्र में बिजली कब आती है व कब जाती है, इसका कोई शेड्यूल नहीं है. सुबह बिजली कटने के बाद दोपहर तक बिजली आती है. फिर एक बजे बिजली काट दी जाती है और शाम छह बजे दी जाती है. रात में भी बिजली की आंख मिचौनी चलती रहती है. इसके कारण चैन से सोना मुहाल हो गया है. कई बार उपभोक्ताओं तथा विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने संबंधित अधिकारियों को लिखित और मौखिक सूचना भी दी. धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गयी, लेकिन व्यवस्था सुदृढ़ करने की कोई पहल नहीं हुई.

विधायक की पहल भी काम नहीं आयी

पिछले पखवारे प्रखंड से लेकर जिले तक के विद्युत अधिकारियों के साथ बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने सरिया में बैठक की थी. विधायक ने प्राथमिकता के आधार विद्युत की बेहाल व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिया थे, लेकिन यह निर्देश भी कागज के पन्नों में ही सिमटकर रह गया है और इसका दुष्परिणाम सरिया के उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version