Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:अतिक्रमणमुक्त कराकर भूधारियों को कराया गया कब्जा

Samastipur News:अतिक्रमणमुक्त कराकर भूधारियों को कराया गया कब्जा

0
Samastipur News:अतिक्रमणमुक्त कराकर भूधारियों को कराया गया कब्जा
Exif_JPEG_420

Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के चंदौली गांव में मंगलवार को भूमि विवाद में हाईकोर्ट से पारित आदेश के अनुपालन में स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमणमुक्त कर भू-धारी को जमीन पर भौतिक दखल कब्जा दिलाने की कार्रवाई की गयी. इस बीच प्रशासन को स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. इसको लेकर दंडाधिकारी के साथ भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल, वज्रवाहन को मौके पर तैनात किये गये थे. पुलिस प्रशासन ने हरे भरे मक्के की फसल को ट्रैक्टर से जुताई करके फसल को नष्ट कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों ने अचानक हुई कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा कि उनलोगों को नोटिस दिये बगैर यह कार्रवाई अन्यायपूर्ण है. बताया गया है कि यह कार्रवाई 18 अगस्त 2008 को सीडब्लूजेसी 19930 रामशंकर दास बनाम राज्य में उच्च न्यायालय से पारित आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के आलोक में की गई है. वहीं मौके पर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने गई एक ट्रैक्टर चालक की हिंसक हरकत से आक्रोशित ग्रामीणों और पुलिस बलों के बीच नोकझोंक हो गई. बाद में पुलिस ने उस चालक कब्जे में ले लिया. तब लोग शांत हुए. सीओ आकाश कुमार ने बताया कि खेसरा 711 में अवैध रूप से रह रहे चंदेश्वर पासवान का घर हटाया गया है. वहीं मौके पर मौजूद रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत के पूर्व मुखिया व सीपीएम नेता उमेश प्रसाद सहनी ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्हें इसी जमीन का पर्चा मिला था. जिसे बाद में रद्द कर दिया गया. उनकों बसने के लिए अब तक दूसरी जगह भी नहीं दी गयी और अचानक पुलिस बल के साथ अंचल प्रशासन उनके घरों को हटाने पहुंच गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version