मुसाबनी. झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु ने मुसाबनी प्रखंड का दौरा किया. श्री मथारु मुसाबनी के संत बारबरा चर्च पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. डी मोसेस ने कब्रिस्तान की धेराबंदी करने की मांग की. वहां से अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष महुलबेड़ा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे और कमेटी के लोगों से मिलकर विद्यालय की समस्याओं की जानकारी ली. मुसाबनी माइंस एंपलाइज यूनियन इंटक का एक प्रतिनिधि मंडल शंकर सिंह, पीटर दास व रमेश पासवान के नेतृत्व में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारु से मिलकर एचसीएल के बंद पड़े धोबनी, किसनगढ़िया व पाथरगोडा माइंस को फिर से खोलने की तथा मुसाबनी कंसंट्रेटर प्लांट के मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. मौके पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर खान, कांग्रेस नेता शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें