बरनवाल महिला समिति गिरिडीह ने बरनवाल सेवा सदन में शनिवार को सावन मेला महोत्सव पारंपरिक और उत्साह के साथ मनाया. इसमें काफी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थीं. महोत्सव की शुरुआत समिति की अध्यक्षा ललिता बरनवाल तथा कार्यकारिणी सदस्य ने महाराजा अहिबरन की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर की. समिति की सदस्य रेणु बरनवाल ने गणेश वंदना पर नृत्य किया. सरिता बरनवाल, अनीता बरनवाल, निशा बरनवाल तथा समाज की अन्य महिलाओं ने अपने नृत्य से उपस्थित लोगों को मन मोह लिया. राधा-कृष्ण की जोड़ी आकर्षण का केंद्र रही. इस दौरान एक लकी ड्रॉ भी निकाला गया. क्विज में विजयी महिलाओं को कई आकर्षक पुरस्कार दिये गये. महिलाओं ने एक-दूसरे को सावन की बधाई दी.
संबंधित खबर
और खबरें