कार्यक्रम की शुरुआत अश्विनी कुमार, दीपा बर्णवाल, मीरा बर्णवाल, प्रमिला देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसके पश्चात गणेश वंदना आयोजित की गयी. कार्यक्रम में हरे रंग के परिधानों में सुसज्जित महिलाओं ने “सावन का महीना आए हैं भोलेनाथ…., सावन का महीना पवन करे शोर…, गाय जा गए जा भगवान का गुण गाए जा, सुबह शाम मन मंदिर में झाड़ू रोज लगाए जा….,जैसे भजनों पर खूब झूमी. वहीं बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज हत्या, भ्रूण हत्या आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. भक्ति भजनों तथा एकल गीत पर भी नृत्य किए गए, झूले का आनंद उठाया.
संबंधित खबर
और खबरें