Giridih News : जमुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर रतनपुरा (मलहो) स्थित सील निजी धान गोदाम की जांच शुक्रवार को की गयी. गोदाम में नौ अप्रैल की शाम खोरीमहुआ के एसडीएम अनिमेश रंजन ने छापेमारी की थी. गोदाम में रखे चावल, धान एवं अन्य खाद्य सामग्री की जांच नहीं होने पर उन्होंने बीडीओ अमलजी को टीम गठित करने का आदेश जारी किया था. शुक्रवार को बीडीओ ने जांच कमेटी गठित की. कमेटी में शामिल जमुआ के प्रभारी एमओ मदन प्रसाद, जनसेवक संदीप कुमार व कनीय अभियंता हिमांशु शेखर शुक्रवार को गोदाम पहुंचे और धान, चावल, खुद्दी, भूसा, अरवा चावल से लदे ट्रक की जांच कर प्लास्टिक बोरे में रखी सामग्री का वजन कराया. गोदाम के संचालक रोशन कुमार ने कहा कि यहां के अधिकारी मुझे परेशान करते हैं. वे छोटे-छोटे हॉकर से धान, खुद्दी, भूसा, मड़ुआ, अरवा चावल, मोटा उसना चावल खरीद कर बाहर भेजते हैं. एक साजिश के तहत उनके गोदाम में पिछले दो बार से छापेमारी हो चुकी है. कोर्ट से न्याय मिल चुका है. इस बार भी मुझे कोर्ट से ही न्याय मिलेगा. कहा कि जमुआ में एक दर्जन से अधिक निजी गोदाम का संचालन हो रहा है, लेकिन वहां कभी छापा नहीं पड़ता है.
संबंधित खबर
और खबरें