Video: गिरिडीह में होली जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी करने वालों की तलाश, भाजपा ने सरकार पर बोला हमला

Stone Pelting on Holi Procession: गिरिडीह जिले में होली जुलूस पर पथराव के बाद हुई झड़प और आगजनी के आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इस मुद्दे पर राजनीति भी शुरू हो गयी है.

By Mithilesh Jha | March 15, 2025 2:42 PM
an image

Stone Pelting on Holi Procession: गिरिडीह में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी करने वालों की तलाश में पुलिस जुट गयी है. जिले के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र में 2 समुदायों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद होली के जुलूस पर पथराव किया गया और आसपास की दुकानों में आग लगा दी गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया.

घोरथम्बा इलाके में 2 गुटों में होली जुलूस के दौरान हुई झड़प

पुलिस ने शनिवार को बताया कि घोरथम्बा इलाके में शुक्रवार को होली के जुलूस के दौरान 2 गुटों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. झड़प के दौरान कई दुकानों और वाहनों को जला दिया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : Ho Tribe: कन्या भ्रूण हत्या से कोसों दूर हो जनजाति के लोग, बेटियों के जन्म पर मनाते हैं जश्न

गिरिडीह के एसपी बोले- स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक बिमल कुमार ने बताया है कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है. माहौल बिगाड़ने वालों और झड़प में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस उनकी तलाश में जुट गयी है. एसपी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा है कि इलाके में शांति बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा’

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘गिरिडीह के घोरथम्बा में होली के जुलूस पर पथराव और आगजनी की दुखद घटना हेमंत सोरेन सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति और प्रशासनिक तंत्र की विफलता का नतीजा है.’

हिंदुओं के पर्व-त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बना – बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हिंदुओं के पर्व-त्योहारों पर हिंसा करना नया ट्रेंड बन गया है. इसे बढ़ावा दे रही है घुसपैठियों की संरक्षक झामुमो और कांग्रेस की सरकार. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि हर हिंदू पर्व त्योहार में हिंसा-उन्माद की घटनाएं देखकर ऐसा लगने लगा है कि राज्य सरकार खुद हिंदू विरोधी तत्वों को हिंसा के लिए प्रोत्साहित कर रही है. पर्व त्योहारों से पहले की जाने वाली शांति समिति की बैठकें, प्रशासन के फ्लैग मार्च सिर्फ औपचारिकता बन कर रह गये हैं.

शांति व्यवस्था बनाये रखने में फिसड्डी साबित हुए मुख्यमंत्री – मरांडी

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाये रखने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिसड्डी साबित हुए हैं. दो पहले ही हेमंत जी ने अधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया था. इसके बावज़ूद गिरिडीह में अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया. शासन-प्रशासन पर उनका कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.

सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण – अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय मंत्री और कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण गिरिडीह के घोड़थम्बा में स्थिति बिगड़ी. केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘प्रेम और भाईचारे के पर्व होली पर कुछ असामाजिक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.’

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: होली के दिन नामकुम में जमकर हुई मारपीट, तलवारबाजी में 4 गंभीर

PHOTOS: जसीडीह चकाई मोड़ के पास लगी भीषण आग, 12 होटल जलकर खाक, 12 घंटे बिजली ठप

Video: होली के दिन धनबाद में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, इन इलाकों में लगी निषेधाज्ञा, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version