नगर थाना क्षेत्र के अरगाघाट के एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने पत्नी पर प्रताड़ना, घर से जेवरात और पैसे लेकर भागने और बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है. कहा कि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु वर्ष 2021 में हो गयी थी. उन्होंने वर्ष 2023 में दूसरी शादी की थी. पहली पत्नी से उनकी दो बेटियां हैं. उन्होंने कहा कि शादी के बाद से ही दूसरी पत्नी उनके और बेटियों के साथ ठीक व्यवहार नहीं कर रही थी. स्थिति इतनी बिगड़ गयी थी कि, वह प्रतिदिन झगड़ा और मारपीट करने लगी. पीड़ित के अनुसार बीते 28 मई को दूसरी पत्नी घर में रखे सारे जेवरात, नगदी और मोबाइल लेकर कहीं चली गयी. इसके बाद उसने उनकी बेटियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर गी. इससे परिवार की मानसिक स्थिति और अधिक खराब हो गयी. कहा कि वह स्थिति से काफी परेशान हैं. पुलिस उन्हें न्याय दिलाये. इस संबंध में महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें