Giridih News: डीसी को आवेदन दे फॉरवर्ड ब्लॉक ने संजय दास के आश्रितों के लिए मांगा न्याय और मुआवजा
Giridih News: फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने गिरिडीह डीसी को एक ज्ञापन देकर मृतक संजय दास के परिवार के आश्रितों को मुआवजा तथा न्याय दिलाने हेतु आठ सूत्री मांग की है.
By MAYANK TIWARI | May 9, 2025 11:28 PM
फाब्ला नेता राजेश यादव ने बताया कि संजय दास अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था, जिसके बाद परिवार के समक्ष अब खाने तक के लाले पड़ जाएंगे. परिवार के पास पक्का मकान तक नहीं है. एक अबुआ आवास स्वीकृत हुआ था, जिसमें मात्र एक किस्त भुगतान के कारण शुरुआती काम ही हो पाया है.
मृतक की पत्नी एक आंख से विकलांग है
बताया कि मृतक की पत्नी एक आंख से विकलांग है तथा उसके चार बच्चे हैं, जिसमें सबसे छोटा बच्चा प्रदीप कुमार पैर टूटने के कारण इलाजरत है. ठीक से इलाज के अभाव में वह स्वयं से चल-फिर भी नहीं सकता. इसलिए स्कूल नहीं जाता है. पैसे के अभाव में अब उसका इलाज भी बाधित हो जाएगा. बाकी तीन बच्चे भी कैसे पढ़ेंगे और परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा यह भी बड़ा सवाल है. कहा कि चूंकि मृतक धनबाद जिले का रहने वाला था, इसलिए धनबाद जिला प्रशासन को भी अवगत कराते हुए उक्त मांगों को पूरा किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .