Giridih News :पौधरोपण को ले स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने किया स्थल निरीक्षण

Giridih News :नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार अमृत मिशन 2.0 योजना एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान चलेगा. इसको लेकर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है.

By PRADEEP KUMAR | May 24, 2025 10:30 PM
an image

नगर विकास व आवास विभाग के निर्देशानुसार अमृत मिशन 2.0 योजना एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान के प्रथम चरण में बड़की सरैया नगर पंचायत में चिह्नित स्थल का स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने भ्रमण किया. बड़की सरैया नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि उक्त अभियान के लिए टीम बनायी गया है. टीम के सभी सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए साइट विजिट कर रहे हैं. भ्रमण का उद्देश्य उक्त स्थल पर पूर्व से लगे पेड़ और वर्तमान में लगने वाले पौधे का आंकलन कर प्रतिवेदन प्रपत्र तैयार करना है. पांच जून से 31 अगस्त तक पौधरोपण करना है. उक्त क्षेत्र के 10 स्थलों पर पौधरोपण किया जायेगा. मौके पर अजय गुप्ता, अनीता देवी, अंजू वर्मा समेत अन्य महिलाएं शामिल थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version