बैठक की अगुवाई जिलाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह कर रहे थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आनेवाले एक जून को गिरिडीह में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने पर विचार करना था. यह इस तरह का अब तक का यह पहला आयोजन होगा. आयोजन को सफल बनाने पर मंत्रणा हुई. इस खेल में जो खिलाड़ी रुचि रखते हैं, वे इसमें भाग अधिक से अधिक संख्या में लें. मंत्री ने आयोजन में सहयोग देने की बात कही. टीम ने उनका स्वागत बुके देकर किया. मौके नुरूल होदा, राजेश सिन्हा, मुन्ना कुशवाहा, इमरान जुलकरनैन, दीपक कुमार, शादाब, हर्ष केसरी, अल्ताफ आलम, हिमांशु शेखर, मो चांद सहित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें