Giridih News :सुषमा ने नीट में पायी सफलता, डॉक्टर बन पिता के सपनों को करेगी पूरा

Giridih News :बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत के झांझ निवासी स्व नकुल वर्मा की पुत्री सुषमा वर्मा ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है.

By PRADEEP KUMAR | June 15, 2025 10:17 PM
feature

बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत के झांझ निवासी स्व नकुल वर्मा की पुत्री सुषमा वर्मा ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इससे परिवार में खुशी का माहौल है. सुषमा के चाचा पूर्व मुखिया प्रेमचंद वर्मा व नागेश्वर प्रसाद वर्मा ने बताया कि सुषमा ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उसने ऑल इंडिया में रैंक 47784 जबकि ओबीसी रैंक में 22758 है. कहा कि सुषमा के पिता का सपना था कि उनकी पुत्री डॉक्टर बन गरीबों की सेवा करे. तीन जून 2019 को नकुल वर्मा के सगे भाई ने उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. इसके बावजूद सुषमा ने हार नहीं मानी. उसने कठिनाइयों का सामना करते हुए अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने लक्ष्य बना लिया और नीट में सफलता हासिल की. सुषमा ने बताया कि वह डॉक्टर बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा करेगी. पूर्व मुखिया प्रेमचंद वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, अर्जुन वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, नागेश्वर वर्मा, गोपी वर्मा, दिनेश वर्मा, देवकुमार वर्मा समेत कई लोगों ने इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version