Giridih News :शिबू सोरेन का बेंगाबाद से था खास लगाव, कई बार बैठकों में हुए थे शामिल

Giridih News :दिशोम गुरु शिबू सोरेन का बेंगाबाद से खास लगाव था. उनके नजदीकी रहे पूर्व विधायक स्व. सालखन सोरेन के आवास भी वह पहुंचे थे. वहीं, धुमाडीह के मैदान में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए कई बार आये. महाजनी प्रथा के विरुद्ध जब उनका आंदोलन जब चरम पर था, तब भी वह बेंगाबाद के गांवों का भ्रमण करते थे.

By PRADEEP KUMAR | August 4, 2025 10:58 PM
an image

दिशोम गुरु शिबू सोरेन का बेंगाबाद से खास लगाव था. उनके नजदीकी रहे पूर्व विधायक स्व. सालखन सोरेन के आवास भी वह पहुंचे थे. वहीं, धुमाडीह के मैदान में झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए कई बार आये. महाजनी प्रथा के विरुद्ध जब उनका आंदोलन जब चरम पर था, तब भी वह बेंगाबाद के गांवों का भ्रमण करते थे. बेंगाबाद के फाॅरेस्ट विभाग के गेस्ट हाउस में भी ठहरते थे. वन विश्रामागार का शांत माहौल उन्हें बरबस अपनी ओर खींचता था. झामुमो कार्यकर्ताओं को एकजुट करने व संगठन को मजबूत करने के लिए उनकी उपस्थिति अहम रहती थी. उनके निधन से झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ वन विश्रामागार के केयरटेकर में शोक दिखा. झामुमो कार्यकर्ता काफी दुखी थे. जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, प्रखंड अध्यक्ष नुनूराम किस्कू, प्रखंड सचिव खुर्शीद अनवर हादी, तीरथ शर्मा, प्रदीप सिंह, नीलकंठ मंडल, मंजू मरांडी, बिंदुलाल मरांडी, विपिन सिंह, नकुल रविदास आदि ने गहरा प्रकट किया है. कहा कि उनके संघर्ष और बलिदान के बल पर अलग झारखंड का सपना साकार हुआ और झामुमो संगठन की जडें भी मजबूत हुईं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version