Giridih News : गांडेय प्रखंड के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के पंडरी में गिरे हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे पंडरी स्थित बहियार में बिजली के 11 हजार के तार गिरने से चपेट में आकर वहां चर रहे छह मवेशियों की मौत हो गयी. इसमें सीताराम यादव की एक भैंस (कीमत 45 हजार),धनराज प्रसाद यादव की एक भैंस (कीमत 45 हजार), कैलाश यादव की दो भैंस (कीमत 80 हजार), महेंद्र ठाकुर की एक भैंस (कीमत 45 हजार) एवं जोधन राणा का एक बछड़े(कीमत 15 हजार) की मौत हुई है. मामले को ले फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से भुक्तभोगियों को उचित मुआवजा देने की मांग की है. कहा है कि विभाग अपने स्तर जांच एवं आवश्यक कार्रवाई कर नियमानुसार पीड़ित व्यक्तियों को मुआवजा दिलाने का कार्य करे.
संबंधित खबर
और खबरें