Giridih News :किसी ने आम्रपाली, तो किसी दसहरी, फजली, मालदा, तोतापरी का किया प्रदर्शन
Giridih News :उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रखंड की पंचायतों के बिरसा हरित ग्राम योजना के कई लाभुक पहुंचे और अपने अपने बगीचे से आम्रपाली, फजली, मालदा, लंगड़ा, दशहरी, तोता परी, बिजू समेत अन्य नस्ल के आमों प्रदर्शनी लगायी.
By PRADEEP KUMAR | June 20, 2025 11:27 PM
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रखंड परिसर में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. आयोजन में प्रखंड की पंचायतों के बिरसा हरित ग्राम योजना के कई लाभुक पहुंचे और अपने अपने बगीचे से आम्रपाली, फजली, मालदा, लंगड़ा, दशहरी, तोता परी, बिजू समेत अन्य नस्ल के आमों प्रदर्शनी लगायी. उद्घाटन प्रमुख राजकुमार पाठक, बीडीओ निशांत अंजुम, सीओ मो हुसैन, बीपीओ मनोज कुमार, मनीषा टुडू, मुखिया दशरथ किस्कू व पंसस मो. अब्बास ने किया. इसके बाद यहां आम बागवानी योजना के तहत बड़कीटांड़ पंचायत के चार, फुलजोरी के तीन, घाटकुल,अहिल्यापुर व कर्रीबांक के एक-एक और गांडेय के दो लाभुकों द्वारा लगाये गये स्टॉल का अधिकारियों ने जायजा लिया.
लाभुकों का उत्साह
बढ़ाय
प्रमुख राजकुमार पाठक ने कहा कि आम उत्सव सह बागवानी मेला से अन्य लाभुकों का उत्साह बढ़ेगा. अन्य किसान अपनी जमीन पर आम बागवानी लगाने के लिए प्रेरित होंगे. बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि उपायुक्त निर्देश पर आहूत यह कार्यक्रम कृषकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत फलदार पौधरोपण व फलों का बाजार उपलब्ध करने के साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से योजना को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से आयोजित आम उत्सव सह बागवानी मेला कारगर साबित होगा. कार्यक्रम में आम की प्रदर्शनी लगाने वाले सभी लाभुकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनिल बेसरा, दिलीप बाउरी, बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस कर्मी समेत लाभुक मो अनवर, मो मोबिन, सुमन कुजूर, अंजू देवी, मो शब्बीर, मो इम्तियाज समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .