Giridih News :पपरवाटांड़ स्थित एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी की. एसपी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन की बात कही. कहा कि कांडों के शीघ्र निष्पादन से जनता में पुलिस की छवि मजबूत होती है और अपराधियों में भय का माहौल बनता है.
By PRADEEP KUMAR | July 19, 2025 11:49 PM
पपरवाटांड़ स्थित एसपी डॉ विमल कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी की. एसपी ने कार्यों की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिये. लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए उनके त्वरित निष्पादन की बात कही. कहा कि कांडों के शीघ्र निष्पादन से जनता में पुलिस की छवि मजबूत होती है और अपराधियों में भय का माहौल बनता है. आम जनता से प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करने और उसका यथाशीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आम नागरिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना और सुलझाया जाये.
कांवरियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें
श्रावण मास को लेकर भी एसपी ने कहा कि कांवरियों के आवागमन के प्रमुख मार्गों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हो. सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति और संपर्क को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस के संबंधित मोबाइल नंबरों को फ्लैक्स पर अंकित कर प्रमुख स्थानों पर लगाया जाये, ताकि आम जनता आपात स्थिति में सीधे पुलिस से संपर्क कर सके. इसके अलावा विधि-व्यवस्था संधारण से जुड़े अन्य विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .