डॉ भाभा पब्लिक स्कूल राजधनवार में संत तुलसीदास की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया. तुलसीदास रचित चौपाई का पाठ भी किया गया. भाषण प्रतियोगिता में कक्षा नौ की सौम्या बरनवाल प्रथम, कक्षा 10 की प्राची द्वितीय व शिवम चौधरी तृतीय स्थान पर रहे. बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. निदेशक रवींद्रनाथ सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि तुलसीदास ने समाज के उत्थान में बहुत बड़ी भूमिका थी. एक आदर्श राजा कैसा हो, आदर्श पुत्र कैसा हो, भाइयों के बीच प्रेम कैसा हो, भाई के लिए त्याग कैसा हो, निषाद और सबरी से दोस्ती, वानर भील को अपना हमराह बनाना, ये कुछ ऐसे पहलू हैं जिसकी आज हमारे समाज को सख्त आवश्यकता है. सचिव शत्रुघ्न सिंह ने कहा कि उनकी कृतियों को आज घर घर में पहुंचाने की आवश्यकता है, ताकि समाज में प्रेम व भाईचारा बढ़े. निर्णायक प्राचार्य अजय कुमार चौधरी व हिंदी के शिक्षक विजय राय थे. सफल बनाने में शिक्षक रमेश उपाध्याय व सुलोचना सेठ ने सक्रिय रहे. मौके पर सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें