Giridih News : झारखंड यूथ फोर्स के बैनर तले आठ सूत्री मांगों को लेकर चल रहा धरना शनिवार को धरना 32वें दिन भी जारी रहा. इस भीषण गर्मी में भी धरनार्थी पूरी मुस्तैदी से धरना पर बैठे हैं. शुक्रवार की देर रात 10 बजे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा की तबीयत बिगड़ने लगी. धरना पर बैठे समर्थकों में कुछ क्षण के लिए अफरातफरी मच गयी. प्रदेश सचिव रंजीत मंडल ने जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ कुलदीप तिर्की को फोन किया, मगर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस स्थिति में डॉ राजेश दुबे को फोन कर धरनास्थल पर बुलाया गया. डॉ दुबे ने वहां पहुंच कर गौतम सागर राणा की जांच की. इसमें पाया कि अधिक गर्मी के कारण गौतम राणा की तबीयत बिगड़ी है. स्लाइन चढ़ता रहेगा तो वे ठीक रहेंगे. शनिवार की सुबह जमुआ से एक स्वास्थ्यकर्मी जांच के लिए उनका ब्लड लिया.
संबंधित खबर
और खबरें