घटना के बारे में बताया जाता है कि चौधरीडीह (सबलपुर) निवासी शेखर मोदी (15)वर्ष अपने मामा व अन्य परिजनों के साथ नहाने पहुंचा था. सभी लोग बराकर नदी में स्नान कर रहे थे. परिजन नदी से नहाकर बाहर निकल गये. इस बीच शहर मोदी लगभग 10 फिट गहरे पानी में चला गया. गहरे पानी में डूबने की सूचना पर पानी तपस्वी मोनी बाबा राजदाधाम समिति व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. डूबे हुए किशोर की खोजबीन शुरू किया. लोगों के प्रयास से गहरे पानी में डूबे हुए उक्त किशोर को तीन घंटे बाद बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना सरिया थाना को दी गयी.
संबंधित खबर
और खबरें