सरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी में बुधवार को इको क्लब ने बुधवार को 25 फलदार, छायादार तथा इमारती लकड़ियों के पौधे लगाये. संरक्षण के लिए बाड़ भी लगाया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुड़िया कुमारी ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाना है. इस अभियान के तहत विद्यालय के बच्चों ने पौधारोपण का कार्य किया. बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहने के लिए विद्यालयों में इको क्लब का गठन किया गया है. बताया गया कि बुधवार को इको क्लब ने विद्यालय परिसर तथा सार्वजनिक हनुमान मंदिर चंद्रमारणी परिसर में आम, बेल, शरीफा, सागवान तथा शीशम के पौधे लगाये गये हैं. दूसरे दिन 75 पौधे लगाने का लक्ष्य है. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं की भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें