Giridih News :सुपरवाइजर ने की बीएलओ के साथ बैठक, दिये निर्देश

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों तथा उसके पोषक क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाना है. इसको लेकर सरिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 196 से लेकर 205 तक के बीएलओ के साथ उनके संबंधित सुपरवाइजर ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी परिसर में बैठक की. उपस्थित सभी बीएलओ को अपने अपने पोषक क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया.

By PRADEEP KUMAR | August 3, 2025 10:34 PM
an image

र्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों तथा उसके पोषक क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाना है. इसको लेकर सरिया प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 196 से लेकर 205 तक के बीएलओ के साथ उनके संबंधित सुपरवाइजर सुनील साव ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चंद्रमारणी परिसर में बैठक की. उपस्थित सभी बीएलओ को अपने अपने पोषक क्षेत्र का नजरी नक्शा बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही ‘की मैप’, जिओ फेंसिंग भी बनाने को कहा. इसके बनाने की विधि भी बतायी. कहा गया कि अधिकारियों के निर्देश का पालन करते हुए सभी कार्य समय पर पूरा कर रिपोर्ट उनके पास जमा करें. बताया गया कि अपने क्षेत्र के नये और क्षेत्र से शिफ्ट मतदाताओं को चिह्नित कर उनके लिए आवश्यक प्रपत्र भी भरें. मौके पर आरती माथुर, नमिता यादव, लीलावती देवी, ममता कुमारी, विद्या कुमारी, जयमाला वर्मा, जनक दुलारी वर्मा, अनीता कुमारी आदि उपस्थित थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version