Giridih News : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडिहा गांव में शुक्रवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना में घायल हरि दास, अमित दास और गुलाब दास का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया गया कि हरि दास के खेत में बोरिंग से मोटर चोरी हो गयी थी. जब उनकी मां ने चोरी की आशंका कुछ लोगों से साझा की तो शुक्रवार की दोपहर करीब 15-16 लोग उनके घर पर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी छह दिसंबर को इन्हीं लोगों द्वारा मारपीट की गयी थी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्हें जानबूझकर प्रताड़ित किया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है. मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाये जाने लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें