इसे ही कहते हैं कबीर दास की उल्टी वाणी, भीषण गर्मी में खरखरी विद्यालय में किया स्वेटर का वितरण

Sweater Distribution in Birni: करीब दास की उल्टी वाणी, आंगन सूखा घर में पानी. अगर आपने यह कहावत पढ़ी या सुनी है, तो गिरिडीह जिले में एक स्कूल में यही कहावत चरितार्थ हुई है. पूरा झारखंड जब भीषण गर्मी से तप रहा है, तब गिरिडीह जिले के बिरनी के सरकारी स्कूल में ग्राम शिक्षा समिति की ओर से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया है.

By Mithilesh Jha | April 24, 2025 9:24 PM
an image

Sweater Distribution in Birni| करीब दास की उल्टी वाणी, आंगन सूखा घर में पानी. अगर आपने यह कहावत पढ़ी या सुनी है, तो गिरिडीह जिले में एक स्कूल में यही कहावत चरितार्थ हुई है. पूरा झारखंड जब भीषण गर्मी से तप रहा है, तब गिरिडीह जिले के बिरनी के सरकारी स्कूल में ग्राम शिक्षा समिति की ओर से बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया गया है. ग्रामीणों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि ठंड के मौसम में शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने बच्चों को स्वेटर नहीं दिया. अब इसका वितरण करना सरकारी राशि का दुरुपयोग है.

भीषण गर्मी की वजह से स्कूलों को 12 बजे तक ही संचालित करने का अदेश

लोगों ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण एक ओर लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. सरकार ने स्कूलों को 12 बजे तक ही संचालित करने का निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में बिरनी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरखरी में गुरुवार को शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समिति ने स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया है, जो मजाक से कम नहीं है.

बीईईओ बोले- प्रधानाध्यापक की लापरवाही, होगी कठोर कार्रवाई

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रसाद यादव ने कहा है कि 30 बच्चों के बीच स्वेटर समेत सेट का वितरण किया गया है. चुनाव के कारण इसका बंटवारा नहीं हो पाया था. बीईईओ अशोक कुमार ने कहा कि यह विद्यालय के प्रधानाध्यापक की साफ लापरवाही है. भीषण गर्मी में स्वेटर बांटना गलत है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षक के कारण विभाग का नाम बदनाम होता है. मामले की जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version