एकजुटता से ही मिलेगा लक्ष्य : शिबू

झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि एकजुटता के बल पर ही हम अपने मकसद में कामयाब होंगे. इसलिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एकजुट व संगठित रहें. श्री सोरेन बुधवार को झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के 47वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे.

By Shaurya Punj | March 5, 2020 1:24 AM
an image

गिरिडीह : झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने कहा कि एकजुटता के बल पर ही हम अपने मकसद में कामयाब होंगे. इसलिए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एकजुट व संगठित रहें. श्री सोरेन बुधवार को झंडा मैदान में आयोजित झामुमो के 47वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने संताली भाषा में भी जनसमूह को संबोधित किया.

मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि अगर कोई अधिकारी विकास कार्यों में अड़चन पैदा करते हैं तो तत्काल फोन पर इसकी सूचना दें. संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को ऋण उपलब्ध कराने में उन्हें तंग नहीं किया जाये. अधिकारी ईमानदारी से काम करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version