Giridih News: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बराकर गांव के पास गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बराकर पुल की रेलिंग तोड़ एक मालवाहक टेलर एनएल 01एइ 1688 40 फीट नीचे नदी में जा गिरा. घटना सोमवार की देर रात करीब एक बजे की है. बताया जाता है कि कोडरमा जिले के जयनगर थाना इलाके की काठाडीह बस्ती के निवासी चालक अकील नवाज खान ने बारिश में अपना नियंत्रण वाहन से खो दिया. टेलर अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. घटना के बाद नवाज खान किसी तरह वाहन के केबिन से निकल कर टायर के ऊपर आया. वह लगभग चार घंटे तक नदी की तेज धार में फंसा रहा. इस दौरान उसने मदद के लिए कई बार गुहार लगायी, लेकिल रात अधिक होने के चलते किसी ने ध्यान नहीं दिया. हालांकि डायल 100 पर सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो अवर निरीक्षक गौतम कुमार व थाना की पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिस की सजगता और स्थानीय किशोरों व युवकों की दिलेरी से चालक की जान बच गयी.
संबंधित खबर
और खबरें