किशोरी को भगाने के आरोप में किशोर के खिलाफ बेंगाबाद थाना में पोक्सो एक्ट के तहत कांड अंकित करते हुए पुलिस ने उसे बाल सुधार गृह हजारीबाग भेज दिया. वहीं, किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. मामला चपुआडीह पंचायत से संबंधित है. बताया जाता है कि मानजोरी पंचायत की एक किशोरी गुरुवार की शाम दुकान जाने की बात बताकर घर से निकली. देर रात तक उसके घर नहीं आने पर उसकी खोजबीन शुरू हुई. खोजबीन में पता चला कि चपुआडीह पंचायत के एक गांव का किशोर उसे बहला फुसलाकर अपने घर ले गया है. परिजन रात में ही बेंगाबाद थाना पहुंचे और आवेदन देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. आवेदन के आधार पर कांड अंकित कर पुलिस छापेमारी में जुट गयी. रात में पुलिस टीम किशोर के घर पहुंची और दोनों को बरामद कर लिया. शुक्रवार को किशोर को बाल सुधार गृह हजारीबाग, जबकि किशोरी को मेडिकल जांच में सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व में भी किशोर उसी किशोरी को लेकर फरार हो गया था. उस समय भी किशोर के खिलाफ बेंगाबाद थाना मामला दर्ज दर्ज किया गया था. हजारीबाग बाल सुधार गृह से निकलने के बाद पुनः दोनों के बीच संपर्क स्थापित हुआ. मौका देखकर दुबारा किशोरी को लेकर किशोर अपने घर पहुंच गया.
संबंधित खबर
और खबरें