धनवार प्रखंड सभागार में सोमवार को बीडीओ देवेंद्र कुमार दास की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई. संचालन एमओ सह एजीएम जयप्रकाश शर्मा ने किया. बीडीओ ने डीलरों को बताया कि माह जून, जुलाई व अगस्त का अनाज जून माह में वितरण करना है. पारदर्शिता के साथ अनाज वितरण करें. एक जून से 15 जून तक जून व जुलाई का तथा 16 से 30 जून के बीच अगस्त माह का अनाज वितरण करने की बात कही. बीडीओ ने सभी डीलरों को समय पर कार्डधारियों को अनाज देने की निर्देश दिया. मौके पर डीलर विद्या सिंह, संजय पांडेय, नाथो ठाकुर, सुनील सिंह, लल्लू साव, नकुल राय, दयाशंकर सिंह, जनार्दन नारायण देव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें