Giridih News :समारोहपूर्वक मनी महाकवि गोस्वामी तुलसीदास की जयंती

Giridih News :सरयू पारीण ब्राह्मण महासंघ सरिया केंद्र ने संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास की 527वीं जयंती ठाकुरबाड़ी धर्मशाला में समारोहपूर्वक मनाया. वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंदखारो में भी तुलसी जयंती मनायी गयी. गोस्वामी तुलसीदासजी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

By PRADEEP KUMAR | August 1, 2025 9:40 PM
an image

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बंदखारो में भी हुआ आयोजन

वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कि संत महाकवि गोस्वामी तुलसीदासजी का बचपन अनोखा था. पत्नी की फटकार तुलसीदास के लिए प्रेरणा मंत्र बनकर लौकिक जीवन को अलौकिक बना दिया. इन्होंने श्रीरामचरित मानस की रचना की. इनका काव्य इतना प्रभावी था कि कहते हैं कि इसे सुनने के लिए हवा ठहर जाती थी, पंछी उड़ना भूल जाते थे और दरिया का पानी रुक जाता था. उन्होंने भारतीयों में निडरता पैदा करने के लिए स्थान-स्थान पर हनुमान मंदिरों और अखाड़ों की स्थापना की. तुलसीदासजी ने दोहावली, कवितावली, हनुमान चालीसा, गीतावली, हनुमान बाहुक वरवै रामायण समेत अन्य ग्रंथों की रचना की. मौके पर महासंघ के सरिया केंद्र के सदस्यों सहित शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद आर्य, अजय कुमार, दशरथ पासवान, पुष्पा कुमारी, धीरज कुमार, गीता कुमारी वर्मा, देवंती कुमारी, प्रकाश कुमार, योगेंद्र कुमार यादव, टिपन वर्मा सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version