Giridih News: स्कूल परिसर में युवक की संदिग्ध स्थिति में मिली लाश

Giridih News: पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम को भेजा

By MANOJ KUMAR | May 27, 2025 11:45 PM

Giridih News: बिरनी प्रखंड अंतर्गत भरकट्टा ओपी क्षेत्र के खेदवारा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेराहीटांड़ में संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव पाया गया. शव मिलने के बाद अगल बगल के ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुर्गापहरी निवासी मंगरा हेंब्रम (34 वर्ष) रूप में की गयी. घटना को लेकर स्थानीय पंचायत समिति सदस्य के पति राजू मंडल ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगभग आठ बजे सूचना मिली कि उक्त स्कूल परिसर में एक व्यक्ति मृत पड़ा है. खबर सुनकर घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और इसकी सूचना भरकट्टा पुलिस को दी. सूचना पाकर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार मंगरा हेंब्रम (अब मृतक) लगभग सात बजे स्कूल के बरामदे की दीवार पर माथा टिकाकर चारों तरफ देख रहा था. उसके बाद फिर स्कूल से निकलकर आगे चला गया. इसके बाद पुनः वापस आकर पेट पकड़ कर वहीं बैठ गया. इस दौरान उसकी मौत हो गयी.

ब्रेन हेमरेज से मौत होने की आशंका :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version