मंगलवार को नहाने के दौरान बह गया था राजेश पांडेयपिछले तीन दिनों से लापता पचंबा चंदनडीह निवासी राजेश पांडेय का शव आखिरकार ताराटांड़ थाना क्षेत्र के शंकरडीह स्थित उसरी नदी घाट से गुरुवार की देर शाम बरामद कर लिया गया. शव को सबसे पहले शंकरडीह के ग्रामीणों ने देखा और तुरंत इसकी सूचना ताराटांड़ थाना पुलिस को दी. ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत चिरंजीवी ने बताया कि इससे पहले गांडेय थाना क्षेत्र में नदी के एक हिस्से में शव देखा गया था, लेकिन तेज बहाव के कारण वह वहां से आगे बह गया. इसके बाद सतर्कता बढ़ायी गयी और नदी के बहाव की दिशा में नजर रखी गयी. इसी क्रम में शंकरडीह घाट के पास ग्रामीणों ने शव को देखा, जहां से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया.
संबंधित खबर
और खबरें

