गुरुवार को केंद्रीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर फुलची में एनक्यूएएस वर्चुअल एक्सटर्नल एसेसमेंट के तहत निरीक्षण किया और वस्तुस्थिति का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर केंद्रीय टीम के डॉ आशुतोष मिश्रा व डॉ उत्तम कुमार ने प्राथमिक उपचार, ओपीडी, प्रसव समेत विभिन्न पहलुओं की जांच की और आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अबु कासिफ हसन, मुखिया लोरेंस सुनील सोरेन, बीपीएम शिवनारायण मंडल, लेखा सहायक जफर इकबाल, सीएचओ करण कुमार, तन्वीर आलम, आकाश रुपम तिवारी, रश्मि डांगा, सलिता कुमारी, हीरालाल वर्मा, सोनम कुमारी, मो अल्ताफ, बुलबुल सिंह, मोहन प्रसाद आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें