जिले के साथ-साथ समस्त पूरे राज्य में बिजली विभाग द्वारा लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर को लेकर कई भ्रांतियां उपभोक्ताओं के मन में है. इसको दूर करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने पिछले दिनों गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. ट्रायल के रूप में शहरी क्षेत्र में दो स्थानों पर एक में थ्री फेज स्मार्ट मीटर और एक में सिंगल फेज स्मार्ट मीटर को पुराने मीटर के समानांतर में लगाये जाने का अनुरोध किया. चेंबर के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने कहा कि नये स्थानों पर नये स्मार्ट मीटर के समानांतर पुराने मीटरों को लगाया गया था. 12 दिनों की रीडिंग के बाद यह निष्कर्ष निकला है कि दोनों मीटर की रीडिंग समान है. इसके बाद चेंबर ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से नया स्मार्ट मीटर को बेझिझक अपने आवास अथवा प्रतिष्ठान में लगवाने का अनुरोध किया है. अध्यक्ष ने कहा कि लोग पुराने मीटर निजी के समानांतर स्मार्ट मीटर के लगवा सकते हैं. उन्होंने चेंबर का साथ देने के लिए सभी विद्युत उपभोक्ताओं के प्रति आभार जताया है.
संबंधित खबर
और खबरें