Giridih News: विभिन्न खेलों में बच्चों ने दिखाया दमखम

Giridih News: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन की ओर से देवरी में मंगलवार को करुणामय खेल उत्सव का आयोजन किया गया.

By MANOJ KUMAR | July 23, 2025 12:19 AM
an image

Giridih News: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के तत्वावधान में बाल मित्र ग्राम चौकी में मंगलवार को करुणामय खेल उत्सव का आयोजन किया गया. उत्सव में ग्रामीण समुदाय, महिला समूहों, पंचायत प्रतिनिधियों और बाल पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही. स्थानीय बच्चों और युवाओं ने खेल के प्रति अपनी गहरी रुचि और सहभागिता के माध्यम से यह संदेश दिया कि करुणा, सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सकता है. आयोजन में हुए स्पर्धा बालिका वर्ग की फुटबॉल में सालबहियार की टीम ने प्रथम, महतोधरान की द्वितीय तथा बिजहारा की टीम तीसरे स्थान पर रही. कबड्डी में सालबहियार की टीम प्रथम, कोयरीडीह द्वितीय तथा फुटका की टीम तृतीय स्थान पर रही. युवाओं के बीच करवाई गई तीरंदाजी प्रतियोगिता में बाल मित्र ग्राम जेरोडीह के सचिन बेसरा ने प्रथम, अनिल मुर्मू ने द्वितीय तथा चारो मुर्मू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वक्ताओं ने कहा कि खेल न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन का एक प्रभावी माध्यम भी है. खेलों के माध्यम से न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह बच्चों और युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता है. उत्सव में ग्रामीण समुदाय, महिला मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों और बाल पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही. स्थानीय बच्चों और युवाओं ने खेल के प्रति अपनी गहरी रुचि और सहभागिता के माध्यम से यह संदेश दिया कि करुणा, सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को मजबूती से आगे बढ़ाया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को करुणामय समाज निर्माण में सहयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया. आयोजकों ने आशा जताई कि आनेवाले वर्षों में यह खेल उत्सव और भी व्यापक रूप में आयोजित किया जाएगा और बाल मित्र ग्रामों की भावना को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. कार्यक्रम में शिक्षक अर्जुन महतो, सुनील महतो, पुष्पा देवी, महिला मंडल से आरुणि देवी, बंग समिति से कारू तुरी, युवा मंडल से मदन तुरी, बाल पंचायत से सुष्मिता कुमारी, सोनाली कुमारी सहित कुल बीस बाल मित्र ग्राम के प्रतिभागी शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version