Giridih News : बगोदर थानांतर्गत धरगुल्ली के प्रवासी मजदूर की दिल्ली में मौत हो गयी. मृतक पवन राम (50), पिता रामप्रसाद राम दिल्ली में काम करता था. तबीयत खराब होने पर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसे लेकर ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि दिवंगत पवन के परिवार में उसकी पत्नी, पांच बेटी, एक बेटा हैं. बताया जाता है कि वह आठ दिन पहले ही घर आया था. इसके बाद वह पुनः दिल्ली चला गया. सूचना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दिल्ली से शव लाये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें