Giridih News: अंतिम सोमवारी पर दिखी शिवभक्ति की धूम

Giridih News: धनवार प्रखंड अंतर्गत गुंडरी गांव में सावन माह के अंतिम सोमवार को वातावरण पूरी तरह शिवभक्ति में रंगा नजर आया. प्राचीन शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.

By MAYANK TIWARI | August 4, 2025 11:58 PM
an image

सुबह से ही ग्रामीण श्रद्धालु कांवर यात्रा निकालकर हर-हर महादेव और बोल बम के जयघोष के साथ गाजे-बाजे एवं पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गांव की गलियों से होते हुए मंदिर पहुंचे. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ धनवरियाडीह नदी से शुद्ध जल भरकर कांवर में लाते हुए भक्तिमय झांकी के रूप में गांव के शिवालय पहुंचे और विधि-विधान से भगवान शिव का जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ. इस आयोजन में गांव के भवानी क्लब के युवाओं की टोली, महिला मंडल और स्थानीय मुखिया कारू पासवान ने विशेष भूमिका निभाई. गांव के पवन मालाकार, संजय सिंहा, श्रीकांत यादव, अंजना राणा आदि ने बताया कि सावन का अंतिम सोमवार विशेष फलदायी माना जाता है और भगवान शिव की आराधना से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. मौके पर राहुल राणा, सीताराम यादव, लवकुश राणा, मालती देवी, विजय कुमार, चौधरी, जागेश्वर राणा, रावण विश्वकर्मा, बबलू राम, संजय यादव, परमानंद राणा, दशरथ राणा, प्रदीप यादव, छोटू यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version