उमस भरी गर्मी से धरती तप रही है और बदन जल रहा है. रविवार को गिरिडीह का तापमान 38 डिग्री पार कर गया. गर्म हवाओं और बिजली की आंख मिचौनी ने इस गर्मी में लोगों को बेहाल कर दिया है. गर्मी से हर वर्ग के लोग परेशान है. महिलाओं व बच्चों को काफी अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तीखी धूप की तपिश से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ा. गर्मी की वजह से दोपहर में बाजार में अपेक्षाकृत कम भीड़ दिखाई दे रही है. गर्मी की वजह से घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. पंखे भी गर्म हवा दे रहे हैं. जो लोग जरूरी काम से घर से बाहर निकल रहे हैं उनमें ले अधिकांश छाता और गमछा का प्रयोग कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें