Giridih News: युवती ने अपने माता-पिता पर जबरन शादी करवाने का लगाया आरोप

Giridih News: मंदिर में जबरदस्ती करवायी शादी, बाद में पता चला कि पहले भी हो चुकी है लड़के की एक शादी

By MANOJ KUMAR | June 18, 2025 12:30 AM
an image

Giridih News: गिरिडीह की एक 22 वर्षीय युवती ने अपने माता-पिता पर जबरन शादी करवाने का आरोप लगाते हुए महिला थाना में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. युवती का कहना है कि उसकी इच्छा के विरुद्ध 28 मई को गिरिडीह के एक मंदिर में उसकी शादी करा दी गयी. पीड़िता ने बताया कि वह वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. उसने अपने आवेदन में बताया कि कुछ समय से उसके माता-पिता उसकी शादी की बात कर रहे थे, लेकिन वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी और इसका विरोध भी कर रही थी. बावजूद इसके परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ गिरिडीह के एक मंदिर में राजधनवार के एक युवक से उसकी शादी करा दी. युवती ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद वह धनबाद में काम करने के लिए चली गयी, लेकिन वहां रहने के दौरान फोन पर उसके ससुराल वालों से विवाद हो गया. इस बीच उसे पता चला कि उसके पति की यह दूसरी शादी है. जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बतायी, तो उन्होंने भी उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया और किसी तरह का समर्थन नहीं किया. इसके बाद युवती धनबाद से गिरिडीह लौट आयी और महिला थाना पहुंचकर आवेदन दिया. मामले में महिला थाना प्रभारी दीपमाला कुमारी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है और मामले की गंभीरता से पड़ताल की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version