Giridih News: कस्तूरबा विद्यालय, बेंगाबाद में छात्राओं को देर से विद्यालय पहुंचने पर मंगलवार को चार घंटे तक कड़कड़ाती तपती धूप में खड़ा रखा गया. परेशान छात्राओं की सूचना मिलने पर बेंगाबाद के पंसस प्रतिनिधि प्रवीण राम ने शिक्षा विभाग को इस बात की जानकारी दी. मामले की गंभीरता को समझते हुए बीपीओ केडी सिंह ने वार्डेन से दूरभाष पर बात की. इसके बाद छात्राओं को अंदर बुलाया गया. इधर अभिभावकों ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में मनमानी से छात्राओं के साथ अभिभावक भी परेशान हो चुके हैं. छात्राओं को दिये जाने वाले भोजन की क्वालिटी घटिया है. विरोध करने पर छात्राओं को धमकी दी जाती है. इस तरह चार घंटों तक कड़ी धूप में छात्राओं को खड़ा करना बर्बरता है. इधर बीपीओ केडी सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है. किसी भी सूरत में बालिकाओं को धूप में खड़ा नहीं किया जा सकता. कहा बुधवार को जांच की जायेगी. इधर पंसस संगीता देवी ने कहा कि लंबे समय से जमे कस्तूरबा विद्यालय की शिक्षिकाओं की तबादले की मांग विधायक कल्पना सोरेन से की जायेगी. वहीं पंसस की बैठक में मामले को प्रमुखता से उठाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें