Giridih News: मांगों को लेकर हाड़ी जाति विकास मंच ने धरना दिया

Giridih News: हाड़ी जाति विकास मंच की ओर से अपनी मांगों को लेकर झंडा मैदान में धरना दिया गया.

By MANOJ KUMAR | June 25, 2025 12:01 AM
an image

Giridih News: हाड़ी जाति विकास मंच, झारखंड की ओर से अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को झंडा मैदान में धरना दिया गया. इसके बाद उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया. इसमें कहा गया है कि हाड़ी जाति लंबी अवधि से आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक क्षेत्रोंं पिछड़ा हुआ है. इसे लेकर पिछले दिनों 21 जनवरी को धरना देकर एक 11 सूत्री मांगों को लेकर पत्र दिया गया था. दुर्भाग्य है कि झारखंड निर्माण के 25 वर्षों के बाद भी झारखंड के सबसे वंचित समाज हाड़ी समाज काे न्याय नहीं मिल पाया है. पुनः बाध्य होकर जिले में धरना देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराना पड़ा है. मौके पर हाड़ी जाति विकास मंच के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार हांड़ी, सचिव बबलू हाड़ी, बिनोद हाड़ी, संतोष हाड़ी, राजेश हाड़ी, सरजू हाड़ी, आकाश हाड़ी, पवन हाड़ी, आजाद हाड़ी समेत कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version