हत्या के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त मो फरीद के घर में पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की. इश दौरान अभियुक्त को अदालत में आत्मसमर्पण करने की नसीहत दी गयी. रविवार को जमुआ के इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में घोड़थंभा ओपी में एसआई आरएस तिवारी, एएसआई रामाकांत सिंह सदल-बल ढाकोसारण (दयालपुर) गांव पहुंचे. घर के खिड़की-दरवाजों तोड़ते हुए सभी सामानों को जब्त किया. श्री तिवारी ने बताया कि थाना घोड़थंभा ओपी में कांड संख्या 231/24 का आरोपी मो फरीद मियां एक वर्ष से ही फरार चल रहा है. न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस देकर हाजिर होने का आदेश दिया गया, तथा गाजे बाजे के साथ इश्तिहार चिपकाया गया. इसके बाद भी वह हाजिर नहीं हुआ. इसके बाद गिरिडीह न्यायालय के आदेशानुसार कुर्की जब्ती की गयी है. कांड के संबंध में उन्होंने कहा कि अभियुक्त पर अपनी पत्नी की हत्या परिवार संग करने का आरोप है. बताया कि घटना के बाद मृतका के पिता ने पति समेत ससुराल पक्ष को आरोपित किया था. इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है. इस दौरान मुन्ना मियां, मो हदीस, हामिद मियां, आशिक कुमार, विजय कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें