Giridih News : 11 सूत्री मांगों के समर्थन में मुखिया और पूर्व मुखिया की चल रही भूख हड़ताल दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही. दूसरे दिन भी कोई अधिकारी हड़ताल पर बैठे दंपति की सुध लेने नहीं पहुंचे. भूख हड़ताल पर बैठे इसरी उत्तरी पंचायत की मुखिया रीना कुमारी व पूर्व मुखिया अजीत कुमार ने बताया कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं, भूख हड़ताल जारी रहेगी. दूसरे दिन भूख हड़ताल का समर्थन करने झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो व झारखंड मूल निवासी परिसंघ के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर रविदास अपने समर्थकों के संग वहां उपस्थित हुए. इस दौरान इसरी बाजार के महिला- पुरुष लगातार भूख हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. पूर्व मुखिया जिन मांगों को लेकर भूख हड़ताल कर रहे हैं, उसमें इसरी नदी के दोनों किनारों पर नाला एवं स्लैब का निर्माण गोलाई तक कराने, यात्रियों एवं लोगों के सुगम आवागमन के लिए इसरी चौक से लेकर स्टेशन तक कालीकरण पथ व स्लैब सहित नाली का निर्माण कराने, इसरी बाजार उत्तरी एवं इसरी बाजार दक्षिणी पंचायतों से प्रतिदिन निकलनेवाले कचरे के संग्रहण निपटान को स्थल का आवंटन करने, इसरी बाजार में पुलिस चौकी पिकेट का निर्माण कराने, जर्जर और किराये के भवनों में चल रहे पांच आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कराने की मांग शामिल है. इस दौरान बीरेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, राजेंद्र केशरी, भुनेश्वर महतो, काली दास, पिंटू ठाकुर, भिखारी ठाकुर, बजरंगी पटेल, महेंद्र प्रसाद, जमुना ठाकुर, युसूफ़ अंसारी, ममता देवी, मालती देवी, दिनेश सेठ, गौरी शंकर, पवन गुप्ता, सुमन कुमारी, कैलाश माथुर, संगीता देवी, विक्की बरनवाल, शोभा कुमारी, ममता देवी, मुकुल गुप्ता, विनोद कुमार, भगतू रविदास, सुभाष पंडित, नुनूचंद महतो, रविंद्र कुमार, राजेंद्र यादव, भुवनेश्वर रविदास, अमृत रविदास, नकुल महतो, दीपक आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें