Giridih News : हंगामेदार रही जिला अधिवक्ता संघ के शासी निकाय की बैठक

Giridih News : आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने की मांग को लेकर उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफे की चेतावनी

By MANOJ KUMAR | April 5, 2025 12:05 AM
an image

Giridih News : गिरिडीह बार लाइब्रेरी में आयोजित जिला अधिवक्ता संघ के शासी निकाय की बैठक में शुक्रवार को आरोप-प्रत्यारोप का दौर लंबे समय तक चलते रहा. इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने हो हंगामा भी किया और कहा कि संघ की मनमानी के कारण संघ के पदाधिकारियों की छवि पर असर पड़ रहा है. अधिवक्ताओं का कहना था कि वर्तमान कमेटी 20 महीने से काम कर रही है और चुनाव के मात्र दो माह बचे हुए हैं. लेकिन पिछले 20 माह का आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है. साथ ही संघ का संचालन कुछ पदाधिकारी मनमाने तरीके से कर रहे हैं. स्थिति यह है कि संघ में अनुशासन-प्रशासन की कोई जगह नहीं रह गयी है. अधिवक्ताओं ने कहा कि संघ अधिवक्ताओं के हित का ध्यान न रखकर बेंच के इशारे पर काम कर रही है और बेंच के गलत निर्णयों का विरोध तक नहीं कर रही है. इधर सचिव प्रशासन दशरथ प्रसाद ने कहा कि लंबे समय से बार काउंसिल के ऑडिटर से ऑडिट नहीं कराया जा रहा है. कार्यकारिणी के निर्णय को भी कोषाध्यक्ष नहीं मानते हैं. वहीं अधिवक्ता कामेश्वर यादव ने कहा कि चुनाव को लेकर जीबी की यह बैठक सिर्फ आई वाश है.

15 दिन की गर्मी छुट्टी के खिलाफ होगा आंदोलन :

30 दिनों के अंदर आय-व्यय का ब्योरा नहीं मिला तो इस्तीफा समझें : उपाध्यक्ष

हो हंगामा व आरोप-प्रत्यारोप के बीच जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा मंटू ने कहा कि 20 माह बीतने के बाद भी आय-व्यय का ब्योरा नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि संघ के अन्य सदस्यों के साथ-साथ कई अधिवक्ता आय-व्यय को लेकर कई सवाल करते हैं जिसका जवाब देना मुश्किल होता है. इसके अलावे भी कई मामले हैं जिसको लेकर कई अधिवक्ता असंतुष्ट हैं. प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी कई गड़बड़ियां हैं और प्रशासनिक हेड की जिम्मेदारी सचिव की होती है. उन्हें जवाब देना चाहिए. श्री सिन्हा ने संघ के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा है कि यदि 30 दिनों के अंदर आय-व्यय का ब्योरा नहीं मिला तो उनके पत्र को इस्तीफा समझा जाये.

चुनाव नजदीक है, इसलिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं : चुन्नूकांत

जिला अधिवक्ता संघ के सचिव चुन्नूकांत ने कहा कि चुनाव नजदीक है. इसलिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ संघ का संचालन किया जा रहा है. आय-व्यय का ब्योरा देने के लिए कोषाध्यक्ष को भी निर्देश दिया गया है. लेकिन लोग प्रस्तुत करने का मौका नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ आईवाश किया जा रहा है. प्रशासन देखने की जिम्मेदारी सचिव प्रशासन की है. चुन्नूकांत ने कहा कि उनके विकास कार्यों को देखकर लोग विचलित हैं. पिछले 10 वर्ष में जो विकास के काम किये गये, वह कभी नहीं हुआ है. सरकार व समाज के सहयोग से स्टेज, शेड, पानी, कुर्सी, टेबल, लाइब्रेरी आदि बनाया गया. गड़बड़ी करने की बात बेबुनियाद है. ऑडिट भी करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गिरिडीह न्यूज़ (Giridih News) , गिरिडीह हिंदी समाचार (Giridih News in Hindi), ताज़ा गिरिडीह समाचार (Latest Giridih Samachar), गिरिडीह पॉलिटिक्स न्यूज़ (Giridih Politics News), गिरिडीह एजुकेशन न्यूज़ (Giridih Education News), गिरिडीह मौसम न्यूज़ (Giridih Weather News) और गिरिडीह क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version